गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. चाइल्ड केयर
  6. बच्चों की सेहत का रखें खयाल
Written By WD

बच्चों की सेहत का रखें खयाल

Health of Baby | बच्चों की सेहत का रखें खयाल
ND
ND
माँ का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम है। इसके अलावा गाय का दूध पिला सकते हैं। बच्चे को मेश किया केला, उबला और सेवफल का गूदा, दूसरे फलों का जूस, दलिया, चावल और शक्कर, नमक, पानी का मिश्रण आदि दिया जाना चाहिए। यह आहार बच्चे के 6-7 महीने का होने पर शुरू करें। दाल का पानी भी लाभदायक होता है।

शक्कर, पानी व नमक का मिश्रण बच्चे को डायरिया से बचाता है।

बच्चे को बीच-बीच में डॉक्टर को दिखाएँ। उसके वजन पर ध्यान दें। बच्चे को लगने वाले टीकों का ध्यान रखें। उसके जन्म से लेकर बाद तक लगने वाले टीकों की सूची संभालकर रखें। इसी के साथ ही उसे पिलाई जाने वाली दवाइयों की सारी खुराक भी जरूर पिलाएँ।

शिशु के कॉस्मेटिक्स की सारी चीजें ऐसी हों जो उसकी त्वचा को हानि न पहुँचाए। जैसे बेबी सोप, बेबी ऑइल, बेबी शैंपू, बेबी पावडर, क्रीम इत्यादि।

बच्चे एक दिन में कई कपड़े खराब करते हैं, इसलिए उनके कपड़े नर्म होने चाहिए। उनके कपड़ों को धोने के लिए अच्छे सॉफ्ट डिटर्जेंट का प्रयोग करें, जिससे उनकी त्वचा को कोई नुकसान न हो।

अगर हम उपरोक्त दिए गए टिप्स अनुसार बच्चे की देखभाल करते हैं तो आपका नवजात शिशु होगा एकदम स्वस्थ।