मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. मध्यप्रदेश
Written By भाषा

कैलाश ने कम बताई मकान की कीमत!

कांग्रेस ने की नामांकन निरस्त करने की माँग

कैलाश ने कम बताई मकान की कीमत! -
इंदौर जिले के महू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को चुनाव आयोग में शिकायत की है।

इसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने विधानसभा चुनावों के लिए सात नवंबर को पर्चा भरते वक्त अपनी अचल संपत्ति के संबंध में गलत जानकारी दी।

शिकायतकर्ता शहर कांग्रेस की प्रचार समिति के सदस्य संतोषसिंह गौतम के मुताबिक विजयवर्गीय ने नामांकन-पत्र के साथ संलग्न शपथ-पत्र में शहर के नंदानगर स्थित अपने एक मकान की कीमत महज 15 लाख रुपए बताई, जबकि बाजार दरों के अनुसार इस तीन मंजिला भवन की वास्तविक कीमत कम से कम एक करोड़ रुपए है।

गौतम ने चुनाव आयोग से गुहार लगाई कि कथित तौर पर गलत जानकारी देने वाले लोकनिर्माण मंत्री का नामांकन फौरन निरस्त किया जाए। प्रदेश में 27 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना हैं।