शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: मुरैना (वार्ता) , सोमवार, 17 अगस्त 2009 (14:44 IST)

छापे में 1 करोड़ रुपए की शक्कर जप्त

छापे में 1 करोड़ रुपए की शक्कर जप्त -
मध्यप्रदेश के मुरैना जिला प्रशासन द्वारा जमाखोरों के खिलाफ प्रारंभ किए गए अभियान के तहत शासकीय अमले ने तीन वेयर हाउसों पर छापे की कार्रवाई करके 3500 क्विंटल शक्कर जप्त की। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है।

कलेक्टर एमके अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत खाद्य, राजस्व और पुलिस के संयुक्त दल ने शहर के तीन वेयर हाउसों बालाजी वेयर हाउस, सूरजभान एंड कंपनी और श्री निवास एंड कंपनी के गोदामों पर छापा मारा। छापें में तीनों प्रतिष्ठानों के गोदामों में संग्रहित करके रखी गई 3500 क्विंटल शक्कर बरामद की।

उन्होंने बताया कि छापे की कार्रवाई के बाद गोदामों को सील कर दिया गया है। बरामद की गई शक्कर का मूल्य करीब एक करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि शहर में जमाखारों के खिलाफ छापे की कार्रवाई सतत जारी रहेगी। खाद्य विभाग के दल ने यहाँ नकली वनस्पति घी बनाने वाले कारखाने और गोदामों पर भी छापे की कार्रवाई की।

सूत्रों के अनुसार विभाग के दल ने यहाँ कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित एक कारखाने और गोदाम में छापा मार कर वहां विभिन्न नामी कंपनियों के नाम से बनाया जा रहा भारी मात्रा में नकली वनस्पति घी जब्त किया है।