शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: इंदौर , सोमवार, 6 अप्रैल 2009 (11:23 IST)

छात्र गया विदेश तो कॉलेज को इनाम

छात्र गया विदेश तो कॉलेज को इनाम -
कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने नया फार्मूला निकाला है। यदि छात्र को किसी विदेशी विवि में प्रवेश मिलता है तो संबंधित कॉलेज के पूरे स्टाफ की गोपनीय चरित्रावली (सीआर) में पुरस्कार के तौर पर 'उत्कृष्ट' श्रेणी दर्ज की जाएगी।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यदि किसी कॉलेज का छात्र पूर्ण फीस माफी यानी छात्रवृत्ति और लिविंग अलाउंस के साथ विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश पाता है तो संबंधित कॉलेज के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों की सीआर लिखते समय उसे उत्कृष्ट श्रेणी से नवाजा जाएगा। यदि छात्र का चयन बगैर छात्रवृत्ति के होता है तो संबंधित कॉलेज के प्राचार्य और छात्र को कक्षा में पढ़ाने वाले समस्त प्रोफेसरों को उत्कृष्ट श्रेणी दी जाएगी।

राष्ट्रीय संस्थान के लिए भी पुरस्कार : यदि छात्र राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों आईआईटी, आईआईएम, आईआईएसईआई बेंगलोर में प्रवेश पाता है तो उस कक्षा को पढ़ाने वाले सभी प्रोफेसरों और प्राचार्य की सीआर में 'क' श्रेणी दर्ज की जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी : उच्च शिक्षा के आयुक्त आशीष उपाध्याय ने कहा कि निर्णय से प्रदेश के छात्रों के शैक्षणिक स्तर में उन्नति होगी और प्रोफेसरों तथा संबंधित कॉलेज को भी अलग पहचान मिलेगी।