शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: रायपुर , मंगलवार, 1 दिसंबर 2009 (14:59 IST)

छत्तीसगढ़ को 129.74 करोड़ रुपए मंजूर

छत्तीसगढ़ को 129.74 करोड़ रुपए मंजूर -
केन्द्र की पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 13 जिला पंचायतों को 129 करोड़ 74 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं।

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विकास की दृष्टि से क्षेत्रीय असंतुलन और पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राज्य की 18 में से 13 जिला पंचायतों बिलासपुर, कोरबा, कोरिया, धमतरी, महासमुंद, जशपुर, बस्तर, दंतेवाडा, कबीरधाम, कांकेर, रायगढ, राजनाँदगाँव और सरगुजा को पिछड़ा क्षेत्र अनुदान योजना केहत राशि मंजूर की गई है।

उल्लेखनीय है कि योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में इन जिलों के लिए 495 करोड़ रुपए की कार्ययोजना स्वीकृत की गई है। इसमें पाँच नक्सल प्रभावित जिले बस्तर, कांकेर, दंतेवाडा, राजनाँदगाँव और सरगुजा के लिए प्रति जिला 60 करोड़ रुपए के हिसाब से 300 करोड़ रुपए और शेष जिलों के लिए 195.94 करोड़ रुपए की कार्ययोजना स्वीकृत की गई है। (वार्ता)