शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: सीहोर (वार्ता) , सोमवार, 31 अगस्त 2009 (14:27 IST)

कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई होगी: चौहान

कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई होगी: चौहान -
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी1

चौहान आष्टा कस्बे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बढ़ती महँगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह उसकी गलत नीतियों का परिणाम है।

मुख्यमंत्री ने शक्कर और दाल के भावों में बढ़ोतरी को लेकर कहा कि जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। विद्युत समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अल्प वर्षा के चलते पानी से बिजली बनाने में दिक्कतें आ रही है और केंद्र से कोयला नहीं मिलना भी एक बड़ा कारण है।

चौहान ने कहा कि शहरों में बिजली का उपयोग कम करके उसे गाँवों में भेजने के प्रयास शुरू किए जा रहे है। मुख्यमंत्री ने जताखेड़ा के नन्नूसिंह को उसके बेटे की बिजली से मृत्यु के मामले में एक लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने थ्रेसर में हाथ कट जाने पर सेवाद निवासी अनोखीलाल को भी साढ़े सैतीस हजार रुपए देने की घोषणा की।