गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND

एनटीसी ने दिया इंडिया बुल्स को झटका

मामला स्वदेशी मिल की जमीन का

एनटीसी ने दिया इंडिया बुल्स को झटका -
स्वदेशी मिल की जमीन खरीदने वाली इंडिया बुल्स (सोफिया रियल इस्टेट) कंपनी अब और मुसीबत में पड़ती नजर आ रही है। कंपनी ने नेशनल टेक्सटाइल्स कॉर्पोरेशन (एनटीसी) को पत्र लिखकर मुआवजा माँगा था।

इसका करारा जवाब एनटीसी ने भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि टेंडर दस्तावेज में ही सब कुछ स्पष्ट कर दिया गया था और जमीन 'जहाँ है, जैसी है' कि स्थिति में बेची गई थी। इस कारण न तो कोई हर्जाना मिलेगा और न ही सौदा निरस्त होगा।

उल्लेखनीय है कि एनटीसी ने स्वदेशी मिल की जमीन इंडिया बुल्स को 96 करोड़ रुपए में बेची थी। इंडिया बुल्स द्वारा इस जमीन पर सेंट्रल पार्क नामक कॉलोनी विकसित की जा रही है। इसके लिए 26 से 35 लाख रुपए तक के फ्लैट भी बुक किए जा रहे हैं। यह जमीन राजस्व रिकॉर्ड में नगर निगम के नाम है।

मामला तब उलझ गया जब नगर निगम ने इस जमीन के नामांतरण के खिलाफ एसडीओ कोर्ट में दावा लगा दिया। इसके बाद इंडिया बुल्स ने एनटीसी को पत्र लिखकर सौदा निरस्त करने के साथ ही 225 करोड़ रुपए के हर्जाने की माँग की थी। हर्जाना नहीं देने पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी। (नई‍दुनिया)