शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By WD
Last Modified: मंगलवार, 1 जुलाई 2008 (23:10 IST)

एक इन्दौरी की व्यथा

एक इन्दौरी की व्यथा -
इंदौर में हाल ही में महामहिम राष्‍ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल पधारीं एवं हिन्दी साहित्य समिति में कार्यक्रम भी हुआ। इसमें शहर के सभी गणमान्य नागरिक एवं प्रतिनिधि आए, किंतु क्या पूरे शहर या मीडिया में कोई बता सकता है कि इसकी स्थापना किसने की थी?

इस शहर को संस्कार ही नहीं है कि वो अपने वर्तमान की नींव को जाने, सिर्फ खोखले बैनरों में खुश रहता है। ऐसा शहर कभी सच्चा साहित्य स्तंभ या महानगर नहीं हो सकता।

इस विशेष अवसर पर मेरा अखिल भारतीय मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति के संस्थापक (जिनके नाम पर अब फीडर रोड हो गई है) एवं हिन्दी साहित्य को अपना मूक योगदान देने वाले नगर की महान गुमनाम विभूतियों को मेरा नमन।

मैं किसी के नाम नही बता सकता क्योंकि इस भावहीन नगर में उनका अपमान नहीं चाहता। -अनुराग, मनोरमागंज (इंदौर)