बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता

आतंकवादी शिविर नष्ट कि‍ए जाएँ-चौहान

आतंकवादी शिविर नष्ट कि‍ए जाएँ-चौहान -
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इसकी जड़ों तक पहुँचकर उन्हें समाप्त करना चाहिए।

चौहान ने कहा कि आतंकवाद की जड़ें भले ही सीमा पार क्यों नहीं हों, सरकार को सख्त कदम उठाते हुए आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर और उनके केंद्र नेस्तनाबूद कर देना चाहिए। हालाँकि चौहान ने स्पष्ट किया कि यह उनकी निजी राय है।

मुंबई में हाल में हुए आतंकवादी हमलों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सिर्फ भाषणबाजी से लोगों के कान पक गए हैं। मेरा मानना है कि अब लोग सीधी कार्रवाई चाहते हैं।

प्रत्येक नागरिक की जान-माल की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है और इस दिशा में सख्त व सक्रिय कदम उठाए जाना ही चाहिए। चौहान ने कहा कि आतंकवादियों के हमले में महिलाएँ विधवा हो रही हैं।

वृद्ध माता-पिता अपना बेटा खो देते हैं। पिता के रूप में बच्चों का सहारा छीना जा रहा है। आखिर यह कब तक सहन करना पडे़गा। अब बयानबाजी से काम नहीं चलेगा। आतंकवादियों के ठिकाने नष्ट करने पर ही लोगों को राहत मिलेगी।