शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा
Last Modified: बर्धवान/आरामबाग (भाषा) , शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (23:05 IST)

वामदलों के समर्थन की जरूरत नहीं-प्रणब

वामदलों के समर्थन की जरूरत नहीं-प्रणब -
केंद्र में अगली सरकार के गठन में वाम दलों का समर्थन लेने के लिए द्वार खुले रखने के बारे में कोलकाता में बयान देने के दो दिन बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रणव मुखर्जी ने शुक्रवार को ऐसी किसी संभावना को खारिज कर दिया।

मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के बर्द्धवान जिले में भाटर के पास पारूल गाँव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से केंद्र में वाम दलों के समर्थन के बना सरकार बनाया है। वर्ष 2004 में वाम दलों ने भाजपा को रोकने और अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए खुद सामने आकर समर्थन देने की पेशकश की थी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परिदृश्य में वाम दल राजनीतिक ताकत नहीं हैं और तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल और त्रिपुरा से आगे कभी नहीं बढ़ पाए।

मुखर्जी ने हुगली जिले के आरामबाग इलाके में एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान के रुझान से स्पष्ट है कि केंद्र में तीसरे मोर्चे के सरकार बनाने की कोई संभावना नहीं है।