शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

राहुल ने साधा आडवाणी पर निशाना

राहुल ने साधा आडवाणी पर निशाना -
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे एक मजबूत नेता नहीं हैं क्योंकि कंधार मामले में े निर्णायक कदम उठाने में विफल रहे।

गुड़गाँव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीतसिंह के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा पूरी राजग सरकार आतंकवादियों के सामने झुक गई। विदेशमंत्री जसवंतसिंह आतंकवादियों के सामने झुक गए। आतंकवादियों को रिहा कर दिया गया और आडवाणी अब कहते हैं कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है।

राहुल ने मौजूद भीड़ के सामने भी सवाल किया कि कंधार अपहरण मामले में किस आतंकवादी को रिहा किया गया आप जानते हैं या नहीं। जब लोगों में से किसी ने कहा कि मौलाना मसूद अजहर तो राहुल ने कहा कि इसी आतंकवादी को रिहा किया गया था, जिसने संसद पर हमला किया था और सुरक्षा जवान मारे गए थे।

उन्होंने कहा कि हर साल वे (भाजपा) शहीदों की तस्वीरों की सामने हाथ जोड़ लेते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि लोग क्यों शहीद हो गए। राहुल ने कहा कि इसके बावजूद भाजपा कहती है कि प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह कमजोर प्रधानमंत्री हैं। (भाषा)