गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By ND
Last Modified: भोपाल , बुधवार, 29 अप्रैल 2009 (10:04 IST)

दिग्गजों ने मोर्चा संभाला

दिग्गजों ने मोर्चा संभाला -
दूसरे दौर की 16 सीटों पर चुनाव प्रचार थम चुका है। भाजपा ने सभी सीटों पर अपनी रणनीति के तहत प्रचार कार्य में अपने मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य उम्मीदवारों तक को तैनात कर दिया है।

भाजपा मुख्यालय भोपाल में संगठन महामंत्री सहित योजनाकारों की पूरी टीम इस काम में जुटी हुई है। पार्टी ने सबसे पहले ऐसी सीटों को चिह्नित कर लिया है जहाँ काँटे की टक्कर है और जहाँ संघर्ष बना हुआ है।

यहाँ स्थानीय आवश्यकताओं के मद्देनजर जरूरी संसाधनों की आपूर्ति की जा रही है। पहले चरण की 13 सीटों पर जहाँ चुनाव संपन्ना हो चुके हैं, वहाँ से फुर्सत हुए पार्टी के वरिष्ठ और मैदानी कार्यकर्ताओं टीम को भी दूसरे चरण के चुनावी मैदान में रवाना कर दिया गया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में 16 अप्रैल को ही चुनाव संपन्ना हो चुके हैं। दो दिन के बाद ही वहाँ से भी कार्यकर्ताओं की फौज सीमावर्ती जिलों में लगा दी गई है।

यहाँ झोंकी पूरी ताकत :
पार्टी धार, रतलाम, टीकमगढ़, दमोह, देवास, गुना और भिण्ड संसदीय क्षेत्र के लिए विशेष इंतजाम और चिंता की है। यहाँ जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेगी। इन इलाकों में उन जाति विशेष के कद्दावर नेताओं को भी भेजने का कार्यक्रम में बन गया है जिनका प्रभाव है।

बाबूलाल गौर ने मना किया :
बताया जाता है कि नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर को पार्टी ने अशोकनगर क्षेत्र में पहुँचकर पार्टी की स्थिति संभालने का दायित्व सौंपा था, लेकिन उन्होंने वहाँ जाने से अपनी असमर्थता जता दी है। हालाँकि उनके इंकार करने की वजह अब तक पता नहीं चली है।

इन्हें सौंपी जवाबदारी:
*खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल- इंदौर
*उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय- झाबुआ, धार
*स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा- भिंड
*वित्तमंत्री राघवजी भाई- गुना
*पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव- सागर
*आवास-पर्यावरण मंत्री जयंत मलैया-दमोह
*कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया- टीकमगढ़, खजुराहो
*शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस- भिंड
*महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री रंजना बघेल-धार
*अजा कल्याण राज्यमंत्री हरिशंकर खटीक- टीकमगढ़
*श्रम राज्यमंत्री करणसिंह वर्मा- उज्जैन
*गृह राज्यमंत्री नारायणसिंह कुशवाह- मुरैना
*खाद्य राज्यमंत्री पारस जैन- उज्जैन
*सांसद कैलाश जोशी- देवास
*सांसद चंद्रमणि त्रिपाठी- नीमच
*सांसद हेमंत खंडेलवाल- धार
*विधायक विश्वास सारंग- मुरैना
*विधायक उमाशंकर गुप्ता- शाजापुर
*विधायक विजय शाह- नेपानगर
*विधायक कमल पटेल- उज्जैन
*विधायक जितेन्द्र डागा- धार
*रामलाल रोतेल- धार
*ज्योति धुर्वे- धार
*रामेश्वर शर्मा- जौरा (मुरैना)
*विजय पाल सिंह- विजयपुर
*अजय प्रताप सिंह- शिवपुरी
*तपन भौमिक-झाबुआ