शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

अन्नाद्रमुक से गठबंधन नहीं-चिदंबरम

अन्नाद्रमुक से गठबंधन नहीं-चिदंबरम -
अखिल भारतीय अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) की प्रमुख जे. जयललिता को विरोधाभासों का पुलिंदा करार देते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया है।

चिदंबरम ने कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जयललिता तथा कांग्रेस में मतभेद हैं और एआईएडीएमके प्रमुख को धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

गृहमंत्री ने शुक्रवार रात कहा कि जयललिता का उद्देश्य चुनाव के बाद केन्द्र में सरकार बनाना नहीं बल्कि तमिलनाडु की सरकार को गिराना है। कांग्रेस ऐसे नेता से आखिर कैसे हाथ मिला सकती है।

जयललिता को विरोधाभासों का पुलिंदा करार देते हुए चिदंबरम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कांग्रेस और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन होने की स्थिति पैदा होगी।

उन्होंने कहा कि एआईएडीएमके ने अयोध्या में कारसेवा का समर्थन किया था। जयललिता अल्पसंख्यक विरोधी राजनीति को बढ़ावा देने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की मित्र हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा चुनाव के बाद गठबंधन के मुद्दे पर की गई टिप्पणी पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए चिदंबरम ने कहा कि राहुल ने भाजपा की अगुवाई वाले राजग के खत्म हो जाने का दावा करते हुए कहा था कि जदयू नेता नीतीश कुमार और एआईएडीएमके नेता जयललिता के सामने अब सवाल खड़े हो गए हैं।