शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: सिडनी , रविवार, 1 अगस्त 2010 (19:19 IST)

हौरित्ज को जल्दी फिट होने की उम्मीद

हौरित्ज को जल्दी फिट होने की उम्मीद -
चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट टेस्ट सिरीज से बाहर रहे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन हौरित्ज ने अक्टूबर में भारत दौरे तक फिट होने की उम्मीद जताई है।

हौरित्ज की जगह पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्टों की सिरीज के लिए स्टीवन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया था लेकिन हौरित्ज टेस्ट के लिए अब भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पसंद हैं।

हौरित्ज ने कहा कि मुझे यह कहकर बहुत खुशी होती कि मैं पूरी तरह फिट हूँ लेकिन मैं फिलहाल ऐसा नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि लेकिन भारत रवाना होने से पहले हमारे पास सात हफ्ते का समय है और उम्मीद है कि तब तक मैं फिट हो जाऊँगा1 मैं दौरे से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिए पूरी मेहनत कर रहा हूँ। मैं इस सप्ताह से 40-50 मिनट पैदल चलना शुरु करूँगा और फिर जल्द ही जॉगिंग शुरु कर दूँगा।

हौरित्ज काफी समय से चोट से परेशान थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में बल्लेबाजी के दौरान उनकी परेशानी बढ़ गई और उन्हें दौरा अधूरा छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह अच्छा हुआ कि चोट का पता सही समय पर चल गया नहीं तो यह और गंभीर हो सकती थी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट एक अक्टूबर से मोहाली में शुरु होगा। दो टेस्टों की इस सिरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज टेस्ट श्रृंखला भी खेलनी है। (वार्ता)