मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

स्पॉट फिक्सिंग : जुल्करनैन हैदर करेंगे नामों का खुलासा

स्पॉट फिक्सिंग : जुल्करनैन हैदर करेंगे नामों का खुलासा -
FILE
पाकिस्तान के पूर्व विकेट कीपर जुल्करनैन हैदर ने कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग में शामिल रहने को लेकर खुलासा करने की फिर से धमकी दी है।

हैदर ने अपने फेसबुक अकाउंट में संदेश जारी करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला और श्रीलंका में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए विकेट कीपर कामरान अकमल के टीम में चयन की आलोचना की है।

हैदर ने दावा किया कि सचाई यह है कि कामरान को अभी आईसीसी ने पाक साफ करार नहीं दिया है। उसे केवल राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की हरी झंडी मिली है। यदि उनके पास आईसीसी का कोई पत्र है तो उसे सार्वजनिक तौर पर बताएं और यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो मुझे मजबूर होकर सचाई उगलना पड़ेगी।

कामरान के चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण पर ही 84 रन बनाने वाले हैदर ने कहा कि यदि कामरान मंजूरी पत्र नहीं दिखाते हैं तो वे कुछ खिलाड़ियों के स्पाट फिक्सिंग में शामिल होने का सनसनीखेज खुलासा कर सकते हैं।

हैदर ने कहा कि उन्हें मजबूर होकर फेसबुक पर यह पोस्ट डालना पड़ी, क्योंकि वे पाकिस्तान क्रिकेट को साफ और भ्रष्टाचार मुक्त चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने वही कहा जो मेरे मन में था। अब तक मैं इसलिए चुप था, क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि पाकिस्तान बोर्ड उन खिलाड़ियों का फिर से चयन नहीं करेगा, जिन पर सवालिया निशान लगा हुआ है। (भाषा)