शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

स्पिनरों की भूमिका अहम होगी: धोनी

स्पिनरों की भूमिका अहम होगी: धोनी -
टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा है कि ट्वेंटी-20 विश्व कप में इस बार स्पिनरों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।

धोनी ने कहा कि ट्वेंटी-20 मैचों में धीमी गेंदबाजी पूरी दुनिया में सफल हो रही है। यहाँ तक कि दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आईपीएल में भी स्पिनरों का जलवा रहा था।

भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ग्राउंड स्टॉफ ने बल्लेबाजों के माफिक पिच बनाए होंगे। उन्होंने कहा कि आयोजक एक शानदार टूर्नामेंट चाहते होंगे। मुझे लगता है कि यहाँ की पिचें सपाट होंगी और इसमें स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।

धोनी ने उन खबरों को भी खारिज कर दिया कि भारतीय टीम काफी थकी है और वह आईपीएल के कारण ट्वेंटी-20 विश्व कप पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाई है।

उन्होंने कहा कि जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो आपके दिमाग में देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना होती है। यहाँ अहम मैच होंगे और ऐसे में आप आराम करने की तो सोच ही नहीं सकते हैं। भारतीय कप्तान ने कहा कि तेज गेंदबाज जहीर खान पूरी तरह फिट नहीं है और उनके दूसरे ग्रुप के मैचों में खेलने की उम्मीद है।