शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सहवाग की क्षमता पर भरोसा करें-अकरम

सहवाग की क्षमता पर भरोसा करें-अकरम -
FILE
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने खराब दौर से गुजर रहे वीरेंद्र सहवाग का पक्ष लेते हुए कहा है कि भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी की क्षमता पर भरोसा करना चाहिए।

अकरम ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को होने वाले विश्व टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर कहा, बल्लेबाजी लाइन अप में सहवाग की छवि धाकड़ बल्लेबाज की है। धोनी को सहवाग की क्षमताओं पर भरोसा करना चाहिए।

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी के दिलचस्प बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सहवाग जैसा खिलाड़ी कभी खराब फार्म में नहीं हो सकता।

अकरम ने कहा, हसी जानते हैं कि वे क्या कह रहे हैं और वे सचाई से बहुत दूर नहीं हैं। यदि सहवाग फिट रहते हैं तो उन्‍हें हर हाल में भारत की तरफ से पारी का आगाज करना चाहिए। इसमें कोई सवाल पैदा नहीं होता।

उन्होंने कहा, भारत सुपर आठ में कल अपना पहला एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगा। विकेट की प्रकृति को देखते हुए सहवाग का टीम में होना जरूरी है। यह पिच उनकी बल्लेबाजी शैली के अनुकूल है। सहवाग जितने अधिक समय तक क्रीज पर टिका रहेंगे, भारत को उतना फायदा होगा।

अकरम ने कहा, हम उनके भविष्य का फैसला नहीं कर सकते। उन्‍हें ही यह फैसला करना होगा कि उन्‍हें कौनसे प्रारूप में खेलना है? मेरी उन्‍हें यही सलाह है कि वे आखिरी दो ओवर में अधिक तेज रन अप रखें। वे अभी केवल 33 साल के हैं और उन्‍हें नेट्स पर काफी मेहनत करके लय वापस पाने की जरूरत है।

अकरम इरफान पठान को पिंच हिटर के तौर पर उपयोग करने के भी खिलाफ हैं। उन्होंने कहा, भारत इस दौर में प्रयोग नहीं कर सकता। मैं टीम में इरफान पठान की भूमिका ऑलराउंडर के तौर पर देखता हूं, लेकिन उन्‍हें पिंच हिटर या ओपनर के रूप में उतारना सही नहीं है।

भारत के शीर्ष क्रम में कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जो शुरू से ही गेंद को हिट कर सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत कम से कम दो स्पिनरों के साथ उतरेगा। (भाषा)