गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. शेष भारत के आगे राजस्थान लड़खड़ाया
Written By वार्ता
Last Modified: जयपुर , रविवार, 2 अक्टूबर 2011 (23:24 IST)

शेष भारत के आगे राजस्थान लड़खड़ाया

Irani Trophy, Rest of India, Rajasthan | शेष भारत के आगे राजस्थान लड़खड़ाया
ओपनर शिखर धवन (177) और अजिंक्य रहाणे (152) के बेहतरीन शतकों के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से शेष भारत ने ईरानी ट्रॉफी क्रिकेट मैच के दूसरे दिन यहां पहली पारी में 663 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब के राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही।

रणजी चैंपियन राजस्थान ने दिन का खेल समाप्त होने तक महज तीन रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। मेजबान टीम अभी पहली पारी में 610 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। रोबिन बिष्ट बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं।

ओपनर आकाश चोपडा 20 रन, विनीत सक्सेना 11 रन और कप्तान रिषिकेश कानिटकर 14 रन बनाकर आउट हुए। शेष भारत की तरफ से तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 22 रन देकर दो विकेट झटके जबकि एक विकेट प्रज्ञान ओझा के खाते में गया।

इससे पहले शेष भारत ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 400 रन से आगे खेलना शुरू किया। रहाणे 117 और कप्तान पार्थिव पटेल 55 रन पर खेल रहे थे। पटेल अपने स्कोर में कोई इजाफा किए बिना अनिकेत चौधरी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। रहाणे ने मंदीप सिंह (60) के साथ पांचवें विकेट के लिए 79 रन जोड़े।

रहाणे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 266 गेंदों में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 152 रन बनाए। वह चौधरी की गेंद पर विकेटकीपर रोहित झालानी के हाथों लपके गए। मनदीप 80 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 60 रन बनाने के बाद चौधरी का तीसरा शिकार बने।

तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने बल्लेबाजी में भी अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 103 गेंदों में सात चौकों की मदद से 43 रन, वरण आरोन ने 41 रन और राहुल शर्मा ने 38 गेंदों में दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 52 रन ठोके।

राजस्थान की तरफ से अनिकेत चौधरी ने 34 ओवर में 125 रन देकर चार विकेट लिए जबकि सुमित माथुर के हिस्से में तीन विकेट आए। विनीत सक्सेना ने दो और मधुर खत्री ने एक विकेट लिया।

जवाब में राजस्थान की शुरआत बेहद खराब रही और 25 रन पर ही उसे सक्सेना के रूप में पहला झटका लगा। सक्सेना 29 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर यादव की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों लपके गए।

कप्तान कानिटकर 30 गेंदों में दो चौकों की मदद से ।4 रन बनाकर यादव का दूसरा शिकार बन गए। ओपनर आकाश चोपड़ा 71 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाने के बाद प्रज्ञान ओझा की गेंद पर यादव के हाथों लपके गए। (वार्ता)