बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

'शीशमहल' में खेलेंगे पाकिस्तान-श्रीलंका

''शीशमहल'' में खेलेंगे पाकिस्तान-श्रीलंका -
देश की सबसे पुरानी क्रिकेट प्रतियोगिताओं में से एक शीशमहल टूर्नामेंट में इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका की एक-एक टीमों सहित कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

पच्चीस लाख रुपए की पुरस्कार राशि वाला यह टूर्नामेंट तीन जून से शुरू होकर 11 जून तक चलेगा। हालाँकि इसका आयोजन अप्रैल में ही होना था, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों की व्यस्तता के कारण इसे टालना पड़ा। फाइनल मैच 11 जून को केडीसिंह बाबू स्टेडियम पर खेला जाएगा।

इंडियन ऑइल, एयर इडिया, ओएनजीसी, उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ, रिजवी बिल्डर्स और सहारा इंडिया के साथ प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ाने के लिए दो अंतरराष्ट्रीय टीमें कराची जेलानी टाइगर्स (पाकिस्तान) और कोलम्बो कोल्ट्स (श्रीलंका) भी इसमें सहभागिता करेंगी।

टूर्नामेंट के प्रायोजक सहारा इंडिया समूह के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन प्रमुख अभिजीत सरकार ने सौरव गांगुली, वेणु गोपाल राव, दिनेश कार्तिक और रमेश पोवार जैसे सितारों के टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद जताई।

उन्होंने कहा कि आईपीएल में खेल रहे अनेक खिलाड़ियों के भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय टीम में नहीं शामिल होने पर यहाँ खेलने की उम्मीद है।

यह पूछे जाने पर कि क्या शीशमहल प्रतियोगिता को ट्वेंटी- 20 के रूप में परिवर्तित किया जाएगा, सरकार ने कहा कि हम इसे एक दिवसीय मैचों के रूप में ही स्थापित रहने देना चाहते हैं, किन्तु भविष्य में क्या होगा कुछ नहीं कहा जा सकता।