गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

शमी एक बेहतरीन गेंदबाज-जहीर खान

शमी एक बेहतरीन गेंदबाज-जहीर खान -
FILE
ऑकलैंड। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान ने शनिवार को टीम साथी मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की और उन्हें 'मैच विनर' बताया।

शमी ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 37 रन पर 3 विकेट चटकाए। शमी ने कीवी बल्लेबाजों के ओपनिंग अहम विकेट निकाले और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड को 41.2 ओवरों में 105 के मामूली स्कोर पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।

जहीर ने भी मैच में 2 अहम विकेट निकाले। जहीर ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को शमी की गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि शमी टीम इंडिया के प्रमुख भावी खिलाड़ी बनेंगे। उमें मैच जिताने की काबिलियत है। मैं उन्हीं को इसी तरह से देख रहा हूं।

अनुभवी तेज गेंदबाज ने कहा कि शमी ने जिस तरह से एक के बाद एक विकेट निकाले वह एक अच्छे गेंदबाज को दर्शाता है। शमी ने दिखाया है कि वे आगे और बेहतर बन सकते हैं। उनका प्रदर्शन मैच में असाधरण था। एक गेंदबाजी इकाई की तरह हम सबने एकसाथ प्रदर्शन किया। इसके अलावा मैच में हमने बेहतरीन कैच लपके और यही अहम था जिसने मैच का रुख बदल दिया।

जहीर ने कहा कि पहली पारी में हम शॉर्ट गेंदबाजी करना चाहते थे। इसके अलावा बाउंसर शॉर्ट भी हमारी योजना का हिस्सा था जबकि दूसरी पारी में हमारी योजना थी कि हम सही दिशा में गेंदबाजी करेंगे।

उन्होंने साथ ही ईशांत शर्मा की भी प्रशंसा की। जहीर ने कहा कि ईशांत पिछले काफी समय से टीम का हिस्सा है और इसलिए जरूरी था कि वह अब विकेट निकाले। जहीर ने भारत के सामने 407 रनो के लक्ष्य के बावजूद जीत का भरोसा जताया।

तेज गेंदबाज ने कहा कि यह अच्छा है कि हमने नई गेंद से खेल लिया है और उम्मीद है कि मैच का चौथा दिन हमारे लिए बेहतरीन होगा। पिच अब अच्छी दिख रही है और हमें उम्मीद है कि मैच अब भी हमारे हाथ में है। जरूरी है कि हम मैच की बेहतर शुरूआत करे और देर तक मैदान पर टिककर स्कोर बनाएं। (वार्ता)