बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

वेस्टइंडीज ने भारत अंडर 19 को हराया

वेस्टइंडीज ने भारत अंडर 19 को हराया -
स्मित पटेल (51) के अर्द्धशतक के बावजूद भारत की अंडर-19 विश्वकप में आज निराशाजनक शुरुआत हुई और उसे वेस्टइंडीज के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

भारत अंडर-19 टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 166 रन का सामान्य स्कोर बनाया जबकि वेस्टइंडीज ने 47.1 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाकर 17 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। भारत की शुरुआत खराब रही और 50 रन तक जाते जाते उसके चोटी के चार बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए।

प्रशांत चोपड़ा (1), बाबा अपराजित (5), हनुमा विहारी (8) और कप्तान उन्मुक्त चंद 22 रन बनाकर आउट हुए। विजय जोल ने 26.पटेल ने 51 और अक्षदीप नाथ ने 19 रन बनाए। पटेल ने 97 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाए। वेस्टइंडीज की ओर से आर. बीटन ने 33 रन पर तीन विकेट, जैरोम जोम्स ने 23 रन पर दो विकेट और काईल मेयर्स ने 35 रन पर दो विकेट लिए।

संदीप शर्मा ने वेस्टइंडीज के दोनों ओपनरों सुनील अमरीस (4) और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (4) को आउट कर वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके दिए लेकिन जॉन कैंम्पबेल (36), एंथोनी एलेन (52) और मेयर्स (43) ने शानदार पारियां खेलते हुए वेस्टइंडीज को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया।

भारत की ओर से संदीप शर्मा ने 27 रन पर दो विकेट और हरमीत सिंह ने 35 रन पर तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज के मेयर्स को उनके ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। (वार्ता)