शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सोमवार, 28 अप्रैल 2014 (15:59 IST)

राजस्थान के खिलाफ केकेआर को वापसी की उम्मीद

राजस्थान के खिलाफ केकेआर को वापसी की उम्मीद -
FILE
अबु धाबी। कप्तान गौतम गंभीर की खराब फॉर्म के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के साथ वापसी करने के इरादे से उतरेगी।

कोलकाता को अपनी बल्लेबाजी को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसके कप्तान गंभीर 4 मैचों में से 3 में खाता खोलने में भी विफल रहे जबकि पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वे सिर्फ 1 रन बनाए पाए। इस मैच में केकेआर को 23 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

वर्ष 2012 के चैंपियन केकेआर के पास 8 आईपीएल टीमों में सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम में से एक हैं लेकिन सिर्फ जैक कैलिस और मनीष पांडे के प्रदर्शन में ही निरंतरता देखने को मिली है।

आक्रामक बल्लेबाज यूसुफ पठान की खराब फॉर्म ने टीम की चिंता को बढ़ा दिया है। पठान 4 मैचों में अब तक सिर्फ 17 रन बना पाए हैं।

गत चैंपियन मुंबई के खिलाफ जीत के साथ अच्छी शुरुआत करने वाले केकेआर की राह अब तक आसान नहीं रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 24 अप्रैल को शारजाह में क्रिस लिन ने शानदार कैच लपककर एबी डिविलियर्स की पारी का अंत नहीं किया होता तो केकेआर को उस मैच में भी शिकस्त झेलनी पड़ सकती थी।

कोलकाता के पास हालांकि अब भी वापसी का मौका है और टीम अभी 4 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है। (भाषा)