बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 4 जनवरी 2014 (12:52 IST)

युवराज सिंह करेंगे कैंसर के प्रति जागरूक

युवराज सिंह करेंगे कैंसर के प्रति जागरूक -
FILE
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह यूवीकैन के जरिए पूरे देश के स्कूली बच्चों के लिए कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।

शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत 23 शहरों के 2000 से अधिक स्कूलों को लाया जाएगा और इसमें दिल्ली, मुंबई और चंडीगढ़ में शुरू होने की उम्मीद है। युवराज स्वयं 2012 में कैंसर से उबरे थे और दोबारा देश का प्रतिनिधित्व करने में सफल रहे थे।

युवराज ने अपनी अपील में कहा कि प्रत्येक साल 1 करोड़ 20 लाख लोग जानलेवा बीमारियों के कारण मारे जाते हैं और अधिकांश मामलों में अंतिम चरण तक कैंसर का पता नहीं चल पाता।

मैं इसके जल्दी पता चलने के प्रति जागरूकता फैलाना चाहता हूं और उन लोगों के लिए मुफ्त कैंसर परीक्षण के लिए कोष जुटाना चाहता हूं, जो इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे आएं और हमारे अभियान से जुड़ें। (भाषा)