शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मोहसिन खान को पीसीबी की नसीहत

मोहसिन खान को पीसीबी की नसीहत -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य चयनकर्ता मोहसिन खान को उसकी अनुमति के बिना प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित नहीं करने की नसीहत दी है। इससे पहले मोहसिन ने साथी चयनकर्ताओं के साथ मतभेदों के चलते इस्तीफे की धमकी दी थी।

पीसीबी ने कहा है कि मोहसिन ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाने के लिए उसकी अनुमति नहीं ली है। पीसीबी प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी श्रृंखला के लिये टीम का चयन चयनकर्ताओं का काम है लेकिन आखिरी मंजूरी बोर्ड अध्यक्ष ही देते हैं।

उन्होंने कहा यदि मोहसिन को कोई शिकायत थी तो पीसीबी प्रमुख को कहना चाहिए था। विवाद की शुरुआत तब हुई, जब मोहसिन ने कल चुनिंदा लोगों के सामने अपने विचार रखे।

उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के पास जो टीम भेजी गई थी, उसमें बदलाव हुआ है। मुझे पता चला है कि ऐसा वकार यूनुस के कहने पर किया गया है। मुझे नहीं लगता कि चयनकर्ताओं के काम में कोच को दखल देना चाहिए। बोर्ड ने कहा कि मोहसिन को अध्यक्ष द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद टीम पर बातचीत के लिए पीसीबी मुख्यालय बुलाया गया था।

इसमें कहा गया कि वह पत्नी की बीमारी के कारण नहीं आ सके। मीडिया रपटों के अनुसार वह पीसीबी की अनुमति के बिना आज प्रेस कांफ्रेंस भी बुला रहे हैं। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। इससे पहले मोहसिन ने साथी चयनकर्ताओं के साथ मतभेद उभरने के बाद इस्तीफे की धमकी दी थी।

मोहसिन के चयनकर्ताओं के साथ मतभेद वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम के चयन को लेकर उभरे हैं। मोहसिन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जल्द से जल्द मामला सुलझाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर पीसीबी किसी नतीजे पर नहंी पहुंचता है तो वह इस्तीफा दे देंगे।

मुख्य चयनकर्ता ने कहा इस टीम के चयन को लेकर कुछ मसले थे और इन्हें सुलझाने की जरूरत है। मैंने इस बारे में बोर्ड को बता दिया है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने भविष्य के बारे में फैसला लेंगे।

मोहसिन ने मतभेदों के बारे में खुलासा करने से इनकार किया। कहा जा रहा है कि ये मतभेद विकेटकीपर अदनान अकमल को लेकर हैं जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया जबकि माना जा रहा था कि अदनान का चयन लगभग पक्का है।

अदनान की जगह मोहम्मद सलमान को टेस्ट टीम में जगह दी गई है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है। (भाषा)