गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मलिंगा बने विश्व टी-20 चैम्पियनशिप के एंबेसेडर

मलिंगा बने विश्व टी-20 चैम्पियनशिप के एंबेसेडर -
FILE
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को श्रीलंका में 18 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होने वाली विश्व टी-20 चैम्पियनशिप का इवेंट एंबेसेडर बनाया है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि मलिंगा बेहतरीन खिलाड़ी और मैदान के भीतर तथा बाहर प्रेरणास्रोत हैं। यही वजह है कि उन्हें इवेंट एंबेसेडर बनाया गया है। आईसीसी ने कहा कि आक्रामक गेंदबाजी एक्शन ने मलिंगा को दुनिया भर में ख्याति दिलाई है, जबकि स्टायलिश और रंग-बिरंगी शख्सियत के कारण वे टी-20 क्रिकेट के पर्याय बन गए हैं।

आईसीसी के सीईओ हारून लोर्गट ने कहा कि श्रीलंका में मलिंगा की लोकप्रियता को देखते हुए वे इस भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। मलिंगा मेजबान देश में टूर्नामेंट के विज्ञापनों का चेहरा होंगे और दुनिया भर में इसका प्रचार भी करेंगे।

मलिंगा ने कहा कि एशिया में पहली बार हो रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप का हिस्सा बनकर मैं बहुत गौरवान्वित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं टी-20 के पैगाम को दुनिया भर में पहुंचा सकूंगा। (भाषा)