गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन (वार्ता) , सोमवार, 15 जून 2009 (17:33 IST)

भारतीय प्रशंसकों की 'हूटिग' का असर: कॉलिंगवुड

भारतीय प्रशंसकों की ''हूटिग'' का असर: कॉलिंगवुड -
ट्वेंटी- 20 क्रिकेट विश्वकप के एक बेहद अहम मैच में टीम इंडिया के खिलाफ तीन रन से जीत दर्ज करने वाली मेजबान टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि भारतीय टीम के प्रशंसकों की हूटिंग ने उनकी टीम को जीत के लिए प्रेरित किया।

समाचार पत्र 'डेली मेल' ने कॉलिंगवुड के हवाले से कहा कि मैच के पहले कुछ भारतीय प्रशंसकों ने हम पर फिकरे कसे और इससे हमें काफी दु:ख हुआ, लेकिन इसके बाद हम जीत के इरादे से ही मैदान में उतरे और जीत दर्ज करके ही दम लिया।

उन्होंने कहा कि हालाँकि हमारे लिए यह किसी आठवें आश्चर्य से कम नहीं था क्योंकि हम अपने घरेलू मैदान पर थे, लेकिन इसके बाद हमारे खिलाड़ियों ने गजब का प्रदर्शन करते हुए हमें एक अहम जीत दिला दी।

भारत के खिलाफ इस 'करो या मरो' के मैच में आक्रामक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने 25 गेंदों में शानदार 46 रनों की पारी खेलकर टीम को 150 रन के स्कोर के पार पहुँचाया। इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बाँधकर रख दिया।

कॉलिंगवुड ने कहा कि यह हमारी टीम का एक सामूहिक प्रयास था। हम जीते और इसमें हमारे सभी 11 खिलाड़ियों का जबर्दस्त प्रयास था।