गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 5 मार्च 2013 (18:28 IST)

भारतीय टीम को जीत पर बधाईयों का तांता

भारतीय टीम को जीत पर बधाईयों का तांता -
FC
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया पर दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ढेरों बधाई संदेश भी मिलने लगे। भारत ने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 135 रन से हराया, जिसे ‘अभूतपूर्व’ करार दिया गया। राजनीतिज्ञों से लेकर वर्तमान समय के क्रिकेटरों सभी ने भारत की जीत की तारीफ की। इससे भारत ने चार मैच की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘यह अभूतपूर्व विजय है। जिस तरह से भारत ने चेन्नई और हैदराबाद में जीत दर्ज की उससे उनका मनोबल बढ़ेगा। ऑस्ट्रेलियाकी मजबूत टीम को हराना भारत की बड़ी उपलब्धि है।’

मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर ने भी ट्विटर पर भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम को शाबासी। क्या बीसीसीआई को तीसरे टेस्ट मैच से पहले लंबे विश्राम के दौरान ऑस्ट्रेलियाको प्रथम श्रेणी मैच की पेशकश नहीं करनी चाहिए।’

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन दो घंटे के अंदर हरा दिया। इससे पहले उसने चेन्नई में पहला टेस्ट मैच आठ विकेट से जीता था। भारतीय टीम में शामिल अजिंक्य रहाणे ने भी अपनी खुशी जाहिर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और कहा कि पारी के अंतर से जीत दर्ज करना शानदार अहसास है।

रहाणे ने लिखा, ‘बेहतरीन जीत, शानदार अहसास..ऑस्ट्रेलिया में भी टीम का हिस्सा था.. अब कह सकता हूं कि दुनिया गोल है..शानदार गेंदबाजी की अश्विन। चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय के बीच यादगार साझेदारी।’

पूर्व क्रिकेट संजय मांजरेकर ने भी भारत के युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘पुजारा, विजय, भुवनेश्वर, अश्विन, जडेजा..भारतीय क्रिकेट की यूथ ब्रिगेड ने भारत को दूसरा टेस्ट जिताया।’ मांजरेकर ने कहा, ‘अब तक ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन ने दर्शाया है कि आक्रामकता और फिटनेस के अलावा क्रिकेट कौशल भी जरूरी है।’

भारत की वनडे टीम के सदस्यों मनोज तिवारी और सुरेश रैना ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम की तारीफ की। तिवारी ने कहा, ‘शानदार जीत टीम इंडिया..अभी लंबा रास्ता तय करना है।’ रैना ने लिखा, ‘‘पारी की जीत के बराबर कुछ नहीं। शानदार प्रयास जडेजा और अश्विन। बेहतरीन जीत।’ (भाषा)