गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई , रविवार, 1 अगस्त 2010 (19:36 IST)

भारत को है मिश्रा और मुनाफ की जरूरत:गावस्कर

भारत को है मिश्रा और मुनाफ की जरूरत:गावस्कर -
FILE
श्रीलंका के खिलाफ तीन क्रिकेट टेस्टों की सिरीज के पहले दो मैचों में भारत के लचर गेंदबाजी प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि तीन अगस्त से शुरु हो रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए स्पिनर अमित मिश्रा और तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

गावस्कर ने कहा भारत गाले में पहला टेस्ट हारकर और एसएससी ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट ड्रा करके सिरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है और उसे सिरीज ड्रॉ कराने के लिए हर हाल में जीतना जरूरी है। बल्लेबाजों ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के 642 रन की जवाब में 707 रन बनाकर उम्मीदें जगाई हैं लेकिन गेंदबाजी में हमें सावधान रहना होगा।

उन्होंने कहा कि एसएससी ग्राउंड की सपाट पिच पर किसी भी गेंदबाज के लिए गेंदबाजी करना आसान नहीं है। जब आपको विकेट नहीं मिलता और रन आसानी से बनते जाते हैं तो गेंदबाज का मनोबल भी टूटता है और वह रक्षात्मक रुख अपना लेते हैं।

यही पिछले मैच में भी हुआ लेकिन यह समस्या सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने भी आई। गावस्कर के अनुसार 'करो या मरो' के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम में कुछ परिवर्तन की जरूरत है जो बेशक ज्यादा बड़े नहीं होंगे लेकिन टीम की लिहाज से अहम साबित होंगे। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि इस अहम मुकाबले के लिए अमित मिश्रा और मुनाफ पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और अभिमन्यु मिथुन ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है लेकिन उन्हें पिच का साथ नहीं मिला1 यहाँ तक कि टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह भी संघर्ष करते दिख रहे हैं, इसलिए परिवर्तन करना अनिवार्य है।

पूर्व कप्तान ने कहा भारत को इस समय जोखिम लेना ही होगा क्योंकि उस पर सिरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में जहाँ श्रीलंका अपने बल्लेबाजों के दम पर मैदान में उतरेगी वहीं भारत को एक अतिरिक्त गेंदबाज खेलाना होगा ताकि टीम 20 विकेट ले सके।

बेशक यह मुश्किल फैसला है लेकिन यदि टीम यह मैच जीतना चाहती है तो उसे खरना उठाना होगा। हालाँकि गावस्कर ने साथ ही कहा कि मुथैया मुरलीधरन और लसित मलिंगा की अनुपस्थिति में श्रीलंका का गेंदबाजी आक्रमण भी कमजोर हुआ है जिसका फायदा भारतीय बल्लेबाज उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा मुरली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और मलिंगा के चोटिल होने का फायदा दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने उठाया। उन्होंने कहा इन दोनों गेंदबाजों ने पहले टेस्ट में अपनी टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में इनकी गैरमौजूदगी के कारण श्रीलंका ने कुछ अन्य गेंदबाजों को मौका दिया जो भारतीय गेंदबाजों की ही तरह पिच से दु:खी नजर आए। ऐसे में भारत के पास उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाने का एक और मौका है। (वार्ता)