शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. भारत की रणनीति से अचंभित हैं विटोरी
Written By वार्ता

भारत की रणनीति से अचंभित हैं विटोरी

Vettori surprised on Indian tactics | भारत की रणनीति से अचंभित हैं विटोरी
न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी ने बारिश की आशंका के बावजूद दूसरी पारी में भारत की रणनीति पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि टीम इंडिया ने मजबूत स्थिति में होने के बावजूद जीत के लिए खास प्रयास नहीं किया।

विटोरी ने कहा कि टेस्ट के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी देरी से घोषित करके उन्हें आश्चर्य में डाल दिया था। भारत ने 531 रन की बढ़त लेने के बावजूद दूसरी पारी चौथे दिन भी सवा घंटे तक बल्लेबाजी करने के बाद घोषित की थी। इसी वजह से भारत इस मैच में जीत से वंचित रह गया।

किवी कप्तान ने कहा कि जब आपको पता है कि बारिश होने की तगड़ी आशंका है तो आप पारी की घोषणा जल्दी करना चाहेंगे। खास तौर पर यह देखते हुए कि आप 531 रनों की बढ़त पहले ही ले चुके हैं, चौथे दिन भारतीय पारी की घोषणा में देरी होना मुझे बड़ा अजीब लगा था।

उन्होंने कहा कि मैच में उनका दबदबा बरकरार था और ऐसे समय में वे किसी भी पल पारी की घोषणा कर सकते थे1 उनके गेंदबाज थके हुए भी नहीं थे। यदि ऐसा हमारे साथ होता तो हम बहुत पहले ही ऐसा कर देते। वैसे मुझे लगता है कि उन्होंने हमें पहली पारी में 65 ओवरों में आलआउट कर दिया था और इसी वजह से उन्हें खुद पर भरोसा था।

मैच जीतकर सिरीज बचाने के लिए 617 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के आठ खिलाड़ी 281 रन पर आउट हो गए। हालाँकि बारिश की वजह से यह मैच ड्रॉ हो गया और भारत टेस्ट सिरीज पर 2-0 से कब्जा करने में सफल नहीं हो सका।

उन्होंने कहा कि मैच के पहले दिन उनकी टीम को भारत पर दबाव बनाने का अवसर मिला था लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत को उबार लिया। एक समय भारत सिर्फ 204 रनों पर अपने छह विकेट गँवाकर संघर्ष कर रहा था।

विटोरी ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने पहले दिन शुरु में जिस तरह प्रदर्शन किया था, उससे हम पूरे मैच में दबदबा बरकरार रखने की स्थिति में पहुँच गए थे और हमें यह लय तोड़नी नहीं चाहिए थी। हमें उस मौके का फायदा उठाना चाहिए था क्योंकि ऐसा नहीं करने पर काफी जूझना पड़ता है।