शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

भारत-इंग्लैंड टेस्ट तय कार्यक्रम पर ही

भारत-इंग्लैंड टेस्ट तय कार्यक्रम पर ही -
बीसीसीआई उपाध्यक्ष ललित मोदी ने आज कहा कि इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट क्रिकेट मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा तथा महेन्द्रसिंह धोनी ही टीम की अगआई करेंगे क्योंकि चैंपियन्स लीग फाइनल को देखते हुए मैच को एक दिन बाद शुरू करना तार्किक नहीं होगा।

बीसीसीआई ने इस मैच को एक दिन बाद 12 दिसंबर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा था ताकि धोनी दस दिसंबर को होने वाले ट्वेंटी-20 चैंपियन्स लीग फाइनल में खेल सकें, लेकिन मोदी ने ऐसी संभावना से इन्कार किया।

मोदी ने कहा कि यह पक्का नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में ही पहुंचेगा और यदि ऐसा होता है तो धोनी चैंपियन्स लीग फाइनल में खेलने के बजाय 11 से 15 दिसंबर को अहमदाबाद में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई करेंगे।

उन्होंने बीबीसी स्पोर्ट्‍स से कहा कि ऐसा नहीं होगा। हम कार्यक्रम को तर्कसंगत बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ऐसा संभव नहीं है।

मोदी ने कहा कि हम यह भी नहीं जानते कि चेन्नई फाइनल में पहुँचेगा क्योंकि चैंपियन्स लीग अभी शुरू होनी है, लेकिन जो भी हो धोनी निश्चित तौर पर 11 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे।