भारत, इंग्लैंड की टीमें चंडीगढ़ पहुंची
भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें मोहाली में गुरुवार को तीसरा एक दिवसीय मैच खेलने यहां पहुंच गई। दोनों टीमों के खिलाड़ी चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे होटल चले गए।होटल में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। शहर के पुलिस प्रमुख नौनिहाल सिंह खुद सुरक्षा उपायों का जायजा ले रहे हैं। होटल ने खिलाड़ियों के लिए मेनू भी तैयार कर लिया है।होटल के चीफ शेफ सुमन डडवाल ने बताया इंग्लैंड के खिलाड़ी पंजाबी व्यंजन जैसे बटर चिकन और दाल मखनी पसंद करेंगे। करीब 28000 की दर्शक क्षमता वाले पीसीए स्टेडियम के सारे टिकट बिक चुके हैं। भारत दो मैच जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है।पीसीए के पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह ने बताया कि यह मोहाली का पारंपरिक विकेट है जिसमें काफी उछाल है और इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। (भाषा)