गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बड़ौदा की जीत में पठान बंधु चमके

बड़ौदा की जीत में पठान बंधु चमके -
यूसुफ पठान के आक्रामक शतक और इरफान पठान के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से बड़ौदा ने मंलगवार को यहाँ महाराष्ट्र को चार विकेट से हराकर रणजी ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप बी में अपनी पहली जीत दर्ज की।

यूसुफ ने 100 रन बनाने के अलावा अपने छोटे भाई इरफान (नाबाद 50) के साथ छठे विकेट के लिए 150 रन जोड़कर बड़ौदा की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इससे पहले आज सुबह महाराष्ट्र की दूसरी पारी 303 रन पर सिमट गई जिससे मेजबान टीम को 227 रन का लक्ष्य मिला।
बड़ौदा की शुरुआत हालाँकि काफी खराब रही और उसने दूसरी ही गेंद पर कप्तान कोनोर विलियम्स (0) का विकेट गँवा दिया। उन्हें एसएम फल्लाह ने पैवेलियन भेजा।

टीम ने इसके बाद नियमित अंतराल पर सलामी बल्लेबाज सत्यजीत परब (15), अजहरुद्दीन बिलाखिया (18), पी. सोलंकी (8) और पीनल शाह (10) के विकेट गँवाए, जिससे 75 रन पर पाँच विकेट गँवाने के बाद टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था।

यूसुफ और इरफान ने यहीं से छठे विकेट के लिए 150 रन जोड़कर टीम को जीत की राह पर डाला। यूसुफ लक्ष्य हासिल करने से सिर्फ दो रन पहले सैयद की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए।

यूसुफ ने 100 रन की अपनी पारी में 109 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके जड़े, जबकि इरफान ने 89 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए।

इससे पहले आज सुबह छह विकेट पर 273 रन से आगे खेलने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने 30 रन जोड़कर अपने बाकी विकेट भी गँवा दिए। बड़ौदा की ओर से मुनाफ पटेल ने 40 जबकि राजेश पवार ने 46 रन देकर चार विकेट चटकाए।

मौजूदा सत्र में पहली जीत के बाद बड़ौदा के चार मैचों में नौ अंक हो गए हैं जबकि इस हार के बाद महाराष्ट्र पर हार का खतरा मंडरा रहा है जिसके इतने ही मैचों में मात्र चार अंक हैं।