शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: दुबई , मंगलवार, 29 अप्रैल 2014 (17:45 IST)

बीसीसीआई को गलतियां सुधारने की जरूरत : गावस्कर

बीसीसीआई को गलतियां सुधारने की जरूरत : गावस्कर -
FILE
दुबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष सुनील गावस्कर ने कहा है कि बोर्ड को अपनी गलतियों को सुधारने और कामकाज में पारर्दशिता लाने की जरूरत है।

आईपीएल 7 के कामकाज पर नजर रखने के लिए बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष बनाए गए गावस्कर ने सोमवार को दुबई में संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा मुझे लगता है कि बोर्ड को अपने कामकाज में पारर्दशिता लाने की जरूरत है और मीडिया के साथ नियमित बातचीत करके ऐसा किया जा सकता है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि इस प्रक्रिया से बीसीसीआई को अपनी गलतियों को सुधारने और कामकाज में पारर्दशिता लाने में मदद मिलेगी। गावस्कर ने कहा मैं उम्मीद करता हूं कि बीसीसीआई के कामकाम में खुलापन आएगा। उदाहरण के लिए हमने आईपीएल में इसकी शुरुआत कर दी है और आने वाले समय में बीसीसीआई में भी ऐसा देखने को मिलेगा।

गावस्कर ने कहा हम ऐसी व्यवस्था बनाने की तरफ अग्रसर हैं जहां हर कोई निस्संकोच अपनी बात रख सकेगा और निर्णय लेने वाली प्रक्रिया में शामिल होगा। हमने गलती की है और आगे भी ऐसा हो सकता है लेकिन अगर हम इन गलतियों को स्वीकार करेंगे तो भविष्य में हमारा कामकाज बेहतर होगा।

उन्होंने कहा इसका मकसद न केवल लोगों को बोर्ड में चल रहे कामकाज की जानकारी देनी है बल्कि उनसे फीडबैक लेना भी है ताकि हम अपने कामकाज में सुधार ला सकें। हमारी योजना अगले महीने ऐसा करने की है और संभव है कि आगे भी हम इसे जारी रख सकते हैं।

गावस्कर ने कहा यह बीसीसीआई के लिए एक नई बात है लेकिन मुझे उम्मीद है कि अब नियमित तौर पर ऐसा होगा। मेरा मानना है कि इसमें चार मुख्य अंशधारक हैं। क्रिकेट प्रशंसक, खिलाड़ी, मीडिया और प्रशासक। इसके अलावा इसमें प्रायोजक भी शामिल हैं। अगर ये सभी साथ आ जाएं तो हम खेल को आगे ले जा सकते हैं। हम भारतीय क्रिकेट को ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं।

आईपीएल का 20 मैचों का यूएई चरण गुरुवार को समाप्त हो रहा है। इसके बाद आईपीएल का काफिला भारत का रुख करेगा जहां 2 मई से टूर्नामेंट के शेष मैच शुरु होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल एक जून को खेला जाना है।

गावस्कर ने कहा कि यूएई में आईपीएल की सफलता ने इस स्थल को नए सिरे से देखने के लिए मजबूर कर दिया है। हमारे दिमाग में चैंपियंस लीग को इस वर्ष बाद में यूएई में कराने की योजना बन सकती है।

आईपीएल की संचालन परिषद यूएई चरण का आकलन तीन मई को मुंबई में अपनी बैठक में करेगी। आईपीएल में गावस्कर के सलाहकार नियुक्त किए गए दीपक पारिख इन मैचों पर अपना फीडबैक इस बैठक में रखेंगे और साथ ही वे सुझाव देंगे, जिनसे आईपीएल ब्रांड की छवि को और बेहतर किया जा सके। (वार्ता)