शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: शनिवार, 27 अप्रैल 2013 (12:21 IST)

प्रतिबंध के खिलाफ दानिश कनेरिया की अपील खारिज

प्रतिबंध के खिलाफ दानिश कनेरिया की अपील खारिज -
FC
लंदन। पाकिस्तान के विवादास्पद लेग स्पिनर दानिश कनेरिया की क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ अपील खारिज हो गई है। स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने के कारण कनेरिया पर पिछले साल प्रतिबंध लगाया गया था। उन्होंने इसके खिलाफ अपील के संकेत तुरंत दिए थे।

कनेरिया पर आरोप था कि उन्होंने 2009 में इंग्लिश काउंटी प्रो40 मैच में एक ओवर में निर्धारित रन देने के लिए एसेक्स के पूर्व साथी क्रिकेटर मर्विन वेस्टफील्ड पर रिश्वत लेने के लिए दबाव बनाया था।

शुक्रवार को अपील पर सुनवाई के दौरान इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यारी डेविड कोलियेर ने कनेरिया पर प्रतिबंध बरकरार रखने के फैसले की तारीफ की। कनेरिया ने हालांकि नए सिरे से अपील की है जिससे उनके प्रतिबंध की अवधि कम हो सकती है।

उसने कहा कि मैं पेनल के फैसले से बहुत दुखी हूं। हम इसके कारणों का पता चलने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही पता चलेगा, हम आगे की कार्रवाई करेंगे। (भाषा)