गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

पोंटिंग ने ह्यूज को दिए टिप्स

पोंटिंग ने ह्यूज को दिए टिप्स -
ऐतिहासिक एशेज सिरीशुरू होने के पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने सलामी बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को 'बाउंसर' खेलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए हैं। ह्यूज इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच की दोनों पारियों में बाउंसर गेंदों पर आउट हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच एशेज सिरीज का पहला टेस्ट 8 जुलाई को कार्डिफ में खेला जाएगा। ह्यूज शार्टपिच गेंदों पर परेशा‍नी महसूस कर रहे थे और अभ्यास मैच में इंग्लैंड लायंस के गेंदबाज स्टीव हार्मिंसन ने उनकी इसी कमजोरी का फायदा उठाकर उन्हें दोनों पारियों में बाउंसर गेंद पर आउट किया।

पोंटिंग ने कहा कि नेट प्रैक्टिस के दौरान हम छोटी-छोटी बातों पर गौर कर रहे थे। मुझे लगा कि ह्यूज की परेशानी का हल मेरे पास हो सकता है और मैंने उनसे शार्ट बॉल खेलने के तरीकों पर बात की। पोंटिंग ने कहा कि सबसे पहले उन्हें त्वरित निर्णय लेना होगा कि वे किस शार्ट बॉल को हिट करेंगे और किसे छोड़ेंगे।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी ह्यूज को डेल स्टेन और मोर्नल मोर्कल ने शार्ट गेंदों पर परेशान किया था।