मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , बुधवार, 8 फ़रवरी 2012 (20:25 IST)

पीसीबी ने अजमल मुद्दे पर मुंह खोला

पीसीबी ने अजमल मुद्दे पर मुंह खोला -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को स्पष्टीकरण देने के लिए बाध्य होना पड़ा जब ऑफ स्पिनर सईद अजमल ब्रिटिश अखबार को दिए साक्षात्कार के बाद अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर विवाद में घिर गए।

इंग्लैंड के 3-0 से 'क्लीन स्वीप' के दौरान 24 विकेट हासिल करने वाले अजमल उस समय विवाद में घिर गए जब एक ब्रिटिश अखबार ने कहा कि अजमल ने दावा किया किया है आईसीसी ने उन्हें विशेष छूट दी है, जिससे वह गेंदबाजों के लिए 15 डिग्री की स्वीकृति से अधिक अपनी बांह को सीधा कर सकते हैं।

पाकिस्तान के टीम मैनेजर नावेद चीमा ने हालांकि बयान में कहा कि अजमल को गलत समझा गया। पीसीबी द्वारा जारी बयान में चीमा ने कहा, ‘अजमल उपरी और नीचे की बांह के बीच के कोण की बात कर रहे थे, कोहनी विस्तार की डिग्री की नहीं। अजमल के मामले में यह कोण लगभग 23 डिग्री के आसपास है।’ (भाषा)