शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: इस्लामाबाद , शनिवार, 17 मई 2014 (18:56 IST)

पीसीबी नाराज, खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना

पीसीबी नाराज, खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना -
FILE
इस्लामाबाद। बगैर इजाजत अमेरिका के टी-20 टूर्नामेंट में पाक खिलाड़ियों के खेलने से नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने पांच क्रिकेटरों पर पांच-पांच हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है।

पीसीबी ने तेज गेंदबाज वहाब रियाज, ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक, मध्यक्रम के बल्लेबाज फवाद आलम और ओपनिंग बल्लेबाज नासिर जमशेद तथा शाहजेब हसन पर गत माह अमेरिका के ह्यूसनट में एक दोस्ताना ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट में बिना इजाजत खेलने पर पांच पांच हजार डॉलर का जुर्माना लगाया है।

रियाज, आलम और जमशेद आगामी सीजन के लिए पाकिस्तान के 40 सदस्यीय कैंप का भी हिस्सा हैं। गत माह पीसीबी ने एक तीन सदस्यीय समिति भी गठित की थी जिसने इन खिलाड़ियों के ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के मामले की जांच की थी। आरोपी खिलाड़ियों ने इस समिति के सामने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की बात कबूल की है।

आजीवन प्रतिबंध झेल रहे दानिश कनेरिया ने भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उनके मामले को आंतरिक समिति को भेजा गया है। (वार्ता)