शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 27 जून 2013 (15:02 IST)

पीटरसन बोले, कुक तोड़ेंगे तेंदुलकर का रिकॉर्ड

पीटरसन बोले, कुक तोड़ेंगे तेंदुलकर का रिकॉर्ड -
FILE
लंदन। एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से 8,000 रन से भी अधिक पीछे हैं लेकिन केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड का उनका कप्तान इस दिग्गज भारतीय के रनों की संख्या को चुनौती देने की राह पर है और उनका प्रत्येक रिकॉर्ड भी तोड़ सकता है।

‘टाल्कस्पोर्ट’ को दिए साक्षात्कार में पीटरसन ने कहा कि मेरी नजर में वे इंग्लैंड की अगुआई करने के लिए सही व्यक्ति हैं। वे हमारे लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं और वे बेहतर होते जाएंगे और किसी के बिना द्वारा बनाए प्रत्येक रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, विशेषकर इंग्लैंड क्रिकेट में।

तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 15,837 रन बनाए हैं और 28 वर्षीय कुक उनसे 8,313 रन पीछे हैं। पीटरसन ने लगातार रन बनाने के लिए कुक की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि उनकी पहली श्रृंखला भारत के खिलाफ उसी की सरजमीं पर थी और हमने भारत को हराया। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उनका क्रिकेट लगातार बेहतर होता जा रहा है।

पीटरसन ने उभरते हुए युवा बल्लेबाज जो रूट की भी तारीफ की जिन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ पदार्पण किया था। (भाषा)