शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

पीटर सिडल की तूफानी गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों की बढ़त

पीटर सिडल की तूफानी गेंदबाजी -
पीटर सिडल की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज यहाँ 327 रन पर आउट कर पहली पारी में 118 रनों की बढ़त बना ली।

ND
सिडल ने 59 रन देकर पाँच खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने पहली बार एक टेस्ट पारी में पाँच विकेट लिए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के अंतिम चार विकेट सिर्फ 22 गेंदों के अंतराल में गिरा दिए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्क बाउचर ने 89 रन बनाए। उन्होंने मोर्न मोर्कल (40) के साथ 115 रनों की साझेदारी कर मेहमान टीम को होड़ में बनाए रखा।

बाउचर के उतरने के समय दक्षिण अफ्रीका का योग चार विकेट पर 166 रन था1 उन्होंने 265 मिनटों की अपनी संयत पारी में 170 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा एक छक्का भी लगाया।

मोर्कल को आउट करने के बाद सिडल ने पाल हैरिस (2) और डेल स्टेन (6) को भी जल्दी जल्दी पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद उन्होंने बाउचर को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका की पारी समेट दी.

स्टंप्स के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए थे। इस तरह उसकी कुल बढत 151 रनों की हो गई1 मैथ्यू हेडन 18 और साइमन कैटिच नौ रन बना कर खेल रहे हैं।

सुबह दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 125 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसने पहले सत्र में सिर्फ 51 रन जोड कर तीन विकेट गँवा दिए1

कैलिस अपने रविवार के स्कोर 36 में सिर्फ एक रन जोड़ने के बाद माइकल जॉनसन की गेंद पर हेडन को कैच थमा बैठे। एबी डिविलियर्स 11 के निजी स्कोर पर हाशिम अमला के साथ तालमेल गड़बड़ा जाने के कारण रन आउट हो गए।

अमला (51) ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया, मगर इसके बाद एंड्रयू मैकडोनल्ड ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। जेपी डुमिनी 11 रन बनाने के बाद दूसरे सत्र में माइकल जॉनसन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए1

लेकिन इसके बाद बाउचर और मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका का मोर्चा मजबूती से संभाल लिया1 इन दोनों पर किस्मत भी मेहरबान रही और खास कर मोर्कल कई बार आउट होने से बचे।