बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , रविवार, 1 मार्च 2009 (17:48 IST)

पाक की महिला क्रिकेट टीम रवाना

पाक की महिला क्रिकेट टीम रवाना -
अच्छे प्रदर्शन के साथ खेलों में महिला सशक्तिकरण के प्रचार का मिशन लेकर पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप में भाग लेने आज ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई।

कप्तान उरूज मुमताज ने कहा कि विश्व कप हमारे लिए बड़ा टूर्नामेंट है बल्कि हमारे जीवन का सबसे बड़ा टूर्नामेंट। यह दुनिया को यह दिखाने का भी मौका है कि पाकिस्तानी महिलाएँ भी समय के साथ आगे बढ़ रही है।

पाकिस्तान ने क्वालीफाइंग दौर में आयरलैंड, हॉलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे को हराया जबकि मेजबान दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में हार गया।

विश्व कप में पाकिस्तान को भारत इंग्लैंड और श्रीलंका के ग्रुप में रखा गया है। उसे पहला मैच झूलन गोस्वामी की अगुआई वाली भारतीय टीम से सात मार्च को खेलना है।

कोच उमर रशीद ने कहा मुझे पूरा यकीन है कि हम अच्छा खेलेंगे। एक टीम के रूप में अच्छा खेलकर हम जरूर जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य सुपर छह में प्रवेश करना है और यदि ऐसा कर सके तो वह पाकिस्तान में महिला क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।