बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. पाँच साल बाद सौरव बीसीसीआई अध्यक्ष!
Written By भाषा

पाँच साल बाद सौरव बीसीसीआई अध्यक्ष!

Saurav Ganguli | पाँच साल बाद सौरव बीसीसीआई अध्यक्ष!
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पाँच साल बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष बन सकते हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि वे संन्यास के बाद भी खेल से जुड़े रहना चाहते हैं।

बुधवार को अपना 37वाँ जन्मदिन मनाने के बाद गांगुली ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही अलविदा कह दिया हो, लेकिन वे क्रिकेट प्रशासक के तौर पर खेल से जुड़े रहना चाहते हैं।

उन्होंने कहा मैंने छह महीने पहले क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था। मैं क्रिकेट से जुड़ा रहूँगा। बंगाल में अपार प्रतिभा है और मैं इसके के लिए कुछ करना चाहता हूँ।

बंगाल क्रिकेट संघ में विरोधी गुट पूर्व कप्तान को कैब अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के खिलाफ उतारने की सोच रहा है। यह बीसीसीआई की ओर बढ़ने की दिशा में गांगुली का पहला कदम हो सकता है। रोटेशन प्रणाली के तहत 2014 में बोर्ड अध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र से होगा।

बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए हालाँकि गांगुली को बोर्ड की कम से कम दो सालाना आमसभा बैठक में भाग लेना होगा।