गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

नहीं मिलेंगे पोंटिंग, क्लार्क जैसे खिलाड़ी

नहीं मिलेंगे पोंटिंग, क्लार्क जैसे खिलाड़ी -
FILE
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि उनके देश की नए खिलाड़ियों को तैयार करने की प्रणाली में खामी है और अगर इसे दूर नहीं किया गया तो फिर देश रिकी पोंटिंग या माइकल क्लार्क जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी फिर से नहीं देख पाएगा।

चैपल ने कहा कि हम इस सचाई को स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि हम खिलाड़ियों को सही तरह से तैयार नहीं कर रहे हैं। यदि इस पर विचार करो तो फिर पोंटिंग, (माइकल) हसी और क्लार्क उस पीढ़ी के आखिरी खिलाड़ी होंगे जिन्हें यह पता था की मुश्किल परिस्थितियों से कैसे आगे बढ़ा जाता है।

उन्होंने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने के ऑस्ट्रेलियाई तरीके पर सवाल उठाए। चैपल ने कहा कि मैंने अंडर-19 विश्व कप के स्तर पर बल्लेबाजों की अगली खेप देखी और जो कुछ हो रहा है मैंने उसमें कुछ बदलाव नहीं देखा।

चैपल ने कहा कि इसलिए मेरा सवाल है यदि अच्छे बल्लेबाज तैयार करने का हमारा तरीका सही नहीं है तो फिर हम दूसरा तरीका क्यों नहीं अपना रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की अभी जो मुख्य समस्या है सबसे पहले उसका समाधान करना जरूरी है। (भाषा)