शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

धोनी को मिलेगा आत्मचिंतन का मौका

धोनी को मिलेगा आत्मचिंतन का मौका -
विदेशी जमीन पर लगातार सात टेस्टों में हार से हलकान टीम इंडिया जब एडिलेड में चौथे एवं अंतिम टेस्ट में प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ रही होगी तो उस दौरान नियमित कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के पास आत्मचिंतन का मौका रहेगा।

पर्थ टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण धोनी पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है और वह 24 जनवरी से शुर हो रहे एडिलेड टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह वीरेन्द्र सहवाग टीम की कप्तानी संभालेंगे। ऐसे में धोनी को क्रिकेट की आपाधापी से निकलकर आत्मचिंतन का समय मिलेगा।

भारत को कई उपलब्धियां दिलाने वाले धोनी का भाग्य लगता है इस समय उनसे रूठा हुआ है। कभी क्रिकेट की दुनिया के 'दबंग' और 'डान' माने जाने वाले धोनी अब आलोचकों के निशाने पर हैं। विदेशी जमीन पर लगातार सात टेस्टों में मिली हार ने धोनी के सितारों को अचानक 'अर्श से फर्श' पर ला दिया है।

धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में ट्‍वेंटी-20 विश्वकप जीता था और फिर 28 वर्ष बाद वनडे विश्वकप जीतने का इतिहास दोहराया था।उनके नेतृत्व में ही टीम इंडिया पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनी थी। धोनी को भारत का सर्वकालीन महान कप्तान बताया जाने लगा था।

लेकिन इंग्लैंड दौरे पर 0-4 से मिली हार के बाद टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी नंबर एक की कुर्सी छोड़नी पड़ी और ऑस्ट्रेलिया में 0-3 से पिछड़ने के बाद उसका तीसरे नंबर पर खिसकना तय हो गया है। टीम के ऑस्ट्रेलिया में भी 0-4 से हारने की आशंका जताई जा रही है। (वार्ता)