गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 20 सितम्बर 2013 (17:10 IST)

धमाधम क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर मुंबई के बादशाह

धमाधम क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर मुंबई के बादशाह -
FILE
नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की तरफ से भले ही दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी का डंका बजाया हो लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वेंटी-20 में यह स्टार बल्लेबाज मुंबई का बादशाह ही बना रहा। तेंदुलकर ने अपने ट्वेंटी-20 करियर की शुरुआत भले ही भारत की तरफ से की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में अपने सभी मैच मुंबई या फिर मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेले।

उन्होंने अब तक अपने 91 मैचों में से 90 मैच इन दोनों टीमों की तरफ से खेले हैं। वह अब आखिर बार वर्तमान में चल रही चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 में इस छोटे प्रारूप में खेलते हुए दिखेंगे। उन्होंने इस साल आईपीएल से संन्यास ले लिया था। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरह तेंदुलकर ने भी शुरू में इस छोटे प्रारूप के प्रति ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई।
भारत ने एक दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था तो तेंदुलकर उस मैच में खेले थे और उन्होंने दस रन बनाए थे। इसके बाद वह युवाओं को मौके देने के लिए भारत की तरफ से इस प्रारूप में नहीं खेले।

तेंदुलकर हालांकि आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के आइकन खिलाड़ी बने और शुरू से लेकर अब तक वह इसी फ्रेंचाइजी टीम से जुड़े रहे। इससे पहले उन्होंने 2007 में मुंबई की रणजी टीम की तरफ से तमिलनाडु, हरियाणा, मध्यप्रदेश और बंगाल के खिलाफ चार टी20 मैच खेले थे। उन्होंने इस प्रारूप में अपना पहला अर्धशतक तमिलनाडु के खिलाफ 16 अप्रैल 2007 को मोटेरा अहमदाबाद में लगाया था। तेंदुलकर ने तब केवल 32 गेंद पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए थे।


इस स्टार बल्लेबाज ने टी20 में अपना पहला और एकमात्र शतक 15 अप्रैल 2011 को मुंबई इंडियन्स की तरफ से कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ लगाया था। उन्होंने 66 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 100 रन बनाए लेकिन उनकी टीम यह मैच हार गई थी। तेंदुलकर ने इस तरह से आईपीएल में सर्वाधिक 78 टी20 मैच खेले जिनमें उन्होंने 34.83 की औसत से 2334 रन बनाए।

इसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। वह चैंपियन्स लीग में भी अब तक आठ मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम पर 24.37 की औसत से 195 रन दर्ज हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 69 रन है, जो उनका एकमात्र अर्धशतक भी है। भारत की तरफ से एक मैच में दस रन बनाने वाले तेंदुलकर ने मुंबई की रणजी टीम की तरफ से अंतरराज्ईय टी20 टूर्नामेंट में चार मैचों में 40.75 की औसत से 163 रन बनाए।

इस तरह से तेंदुलकर ने अब तक कुल 91 टी20 मैचों में 34.08 की औसत से 2727 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं। (भाषा)