मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

दबाव में छोड़ी थी इंग्लैंड की कप्तानी-वॉन

दबाव में छोड़ी थी इंग्लैंड की कप्तानी-वॉन -
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने स्वीकार किया कप्तानी की कुछ भूमिकाओं से निपटने में विफल रहने के कारण उन्हें पिछले साल कप्तानी छोड़ने को बाध्य होना पड़ा।

वर्ष 2005 में टीम को एशेज में जीत दिलाने वाले वॉन ने कहा कि वे कप्तानी को अपने दिमाग से नहीं हटा पा रहे थे और इसलिए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद पद छोड़ने का फैसला किया।

वॉन ने विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक 2009 में लिखा कि मैं इसे अपने दिमाग से नहीं हटा पा रहा था। मैं चौबीस घंटे हफ्ते के सातों दिन कप्तानी के बारे में सोचता था और यही कारण है कि इसका मुझ पर असर पड़ा।

51 मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व करने वाले वॉन ने कहा कि घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर रहने के दौरान मैं सोचता रहता था कि खुद को कैसे महान टीम बनाया जाए। यहाँ तक कि गोल्फ खेलते समय दो या तीन होल के बाद मैं ऑस्ट्रेलिया को हराने की रणनीति सोचने लगता था।