Last Modified: अबूधाबी ,
गुरुवार, 20 अक्टूबर 2011 (00:17 IST)
तौफीक के शतक से पाकिस्तान मजबूत
ओपनर तौफीक उमर (नाबाद 109) के बेहतरीन शतक से पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन एक विकेट पर 259 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
30 वर्षीय तौफीक ने अपना छठा टेस्ट शतक बनाते हुए पाकिस्तान को मैच में ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया। तौफीक ने मोहम्मद हफीज (75) के साथ पहले विकेट के लिए 118 रन और अजहर अली (नाबाद 60) के साथ दूसरे विकेट के लिए 141 रन की अविजित साझीदारी कर डाली।
बाएं हाथ के बल्लेबाज तौफीक 296 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके लगा चुके हैं जबकि अजहर अली ने 176 गेंदों में पांच चौकों की मदद से नाबाद 60 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के पास अब 62 रनों की बढ़त हो चुकी है और उसके नौ विकेट बाकी हैं। श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 74.1 ओवर में 197 रन पर सिमट गई थी।
पाकिस्तान ने सुबह बिना कोई विकेट खोए 27 रन से आगे खेलना शुरु किया था। हफीज 17 और तौफीक आठ रन बनाकर क्रीज पर थे। पाकिस्तान ने लंच तक अपना स्कोर 115 रन तक पहुंचा दिया। उसका पहला विकेट लंच के तुरंत बाद गिरा जब लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात ने हफीज को पगबाधा कर दिया।
हफीज ने 127 गेंदों पर 75 रन की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। श्रीलंका के गेंदबाज इसके बाद पूरे दिन में विकेट हासिल करने के लिए तरसते रहे। चायकाल तक पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 174 रन था।
श्रीलंका ने चायकाल के बाद पाकिस्तान के 200 के स्कोर पर दूसरी नई गेंद ली मगर इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। तौफीक ने अपना शतक 259 गेंदों में सात चौकों की मदद से पूरा किया। (वार्ता)