बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

तेंडुलकर को आउट कर धमिका खुश

तेंडुलकर को आउट कर धमिका खुश -
टेस्ट मैचों में आगाज करने वाले धम्मिका प्रसाद आधुनिक युग के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का विकेट लेकर खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहे हैं।

नुआन कुलाशेखरा की जगह मैदान पर उतरे श्रीलंका के प्रसाद ने आज तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन तीन विकेट चटकाकर भारतीय पारी को 249 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि भारत का बल्लेबाजी क्रम काफी अच्छा है। सचिन तेंडुलकर महान बल्लेबाजों में से एक हैं। जब मैंने उनका विकेट हासिल किया तो यह सचमुच मेरे लिए एक अहम क्षण था। मैं बहुत खुश हूँ। इस युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि फार्म में चल रहे वीरेंद्र सहवाग को आउट करने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ गया था क्योंकि इस भारतीय सलामी बल्लेबाज ने गाले में दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था।

उन्होंने कहा कि फार्म में चल रहे सहवाग ने अच्छी बल्लेबाजी की। मैं शुरुआती स्पेल में थोड़ा नर्वस था। लेकिन जब मुझे वह विकेट मिला तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया। इसलिए मैंने तीन विकेट हासिल किए।