भारत और इंग्लैंड के बीच कानपुर में 20 नवंबर को होने वाले तीसरे एक दिवसीय मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के न आने से जहाँ एक ओर खेलप्रेमी काफी निराश नजर आ रहे हैं, वहीं जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने चैन की साँस ली है, क्योंकि नागपुर में तेंडुलकर को खतरे वाली बात से यहाँ के पुलिस अधिकारियों में भी मैच को लेकर काफी बेचैनी थी।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय श्रृंखला के पहले तीन मैचों में मास्टर ब्लास्टर तेंडुलकर ने अपने निजी कारणों से शामिल न होने की बात कही है। चूँकि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा एक दिवसीय मैच 20 नवंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में ही होना है, इसलिए तेंडुलकर के कानपुर न आ पाने की बात भी पक्की हो गई है।
इस खबर के आते ही शहर में तेंडुलकर के प्रशंसकों में निराशा और उदासी की लहर दौड़ गई और उन्हें इस बात का मलाल है कि वे तेंडुलकर के बल्ले से इस बार चौकों-छक्कों की मार नही देख सकेंगे। तेंडुलकर के एक ऐसे ही धुर प्रशंसक अनिरुद्धसिंह ने कहा कि अब मैच देखने का मजा ही कहाँ रहा। जब तेंडुलकर आ ही नहीं रहे तो क्या फायदा। मैच देखने के लिए स्टेडियम जाने का और वहाँ धक्के खाने से बेहतर है कि घर पर ही बैठकर टेलीविजन पर मैच देख लिया जाए।
तेंडुलकर समेत फैब फोर ग्रुप के एक और प्रशंसक विवेक ने कहा कि कानपुर के मैच में तेंडुलकर तो आ ही नहीं रहे हैं साथ ही न तो सौरभ हैं और न ही द्रविड़ और न ही कुंबले हैं तो फिर स्टेडियम में जाकर मैच देखने से क्या मिलेगा।
विवेक कहते हैं कि इन्हीं सीनियर खिलाड़ियों का बल्ला जब आग उगलता था तो मैच देखने में मजा आता था। तेंडुलकर के न आने से मैच का रोमांच काफी कम हो गया है।
एक ओर जहाँ तेंडुलकर के प्रशंसकों के उनके कानपुर वन डे में शामिल न होने से निराशा है वहीं पुलिस अधिकारियों ने उनके न आने से राहत की साँस ली है।
एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि जबसे नागपुर में तेंडुलकर को धमकी वाली बात सामने आई थी तब से हम पुलिस अधिकारियों को भी काफी चिंता थी क्योंकि कानुपर एक संवेदनशील शहर है और यहाँ हमें उनकी सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करना पड़ते। वे मानते हैं कि अब चूँकि यह बात साफ हो गई है कि वे कानपुर नहीं आ रहे हैं तो हम पुलिस वालों का सुरक्षा को लेकर थोड़ा सिरदर्द कम हो गया है।
इस बारे में जब शहर के एसएसपी हरिराम शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तेंडुलकर आ रहे होते तब भी हमारे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होते लेकिन अब वे नहीं आ रहे तब भी हम सुरक्षा में कोई कमी नहीं होने देंगे और भारत के साथ-साथ इंग्लैंड की टीम को भी कड़े सुरक्षा के घेरे में रखेंगे।
उन्होंने बताया कि ग्रीन पार्क स्टेडियम, खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटल लैंडमार्क और जिस रास्ते से खिलाड़ी स्टेडियम आएँगे सभी जगहों पर चार चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके लिए कानपुर के अलावा आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस के आला अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मैच की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।