शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

डीडीसीए टूर्नामेंट में भाग लेंगे चोटी के क्रिकेटर

डीडीसीए टूर्नामेंट में भाग लेंगे चोटी के क्रिकेटर -
देश के चोटी के क्रिकेटर रविवार से यहां शुरू होने वाले डीडीसीए हाटवेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे, जिसमें 40-40 ओवरों के मैच खेले जाएंगे।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव एसएस सरीन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस टूर्नामेंट में 56-56 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। डीडीसीए उपाध्यक्ष और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान टूर्नामेंट का उद्‍घाटन करेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच यूनाइटेड इंडिया सीसी और टेडको सीसी के बीच खेला जाएगा।

सरीन ने बताया कि टूर्नामेंट में रंगीन कपड़ों और सफेद गेंद का प्रयोग किया जाएगा तथा इसका फाइनल 1 जुलाई को दूधिया रोशनी में आयोजित करने की कोशिश की जाएगी। डीडीसीए ने मैच रेफरी रखने तथा बारिश या व्यवधान की दशा में परिणाम निकालने के लिए डकवर्थ लुईस और वीजेडी में से किसी भी विधि को नहीं अपनाने का फैसला किया है।

सरीन ने कहा कि हमने फैसला किया कि दोनों टीमों के कम से कम 15 ओवर पूरे होने पर ही मैच का परिणाम निकाला जाएगा। हम टीम के कुल नेट रन रेट के आधार पर परिणाम निकालेंगे तथा डकवर्थ लुईस और वीजेडी में से किसी भी प्रणाली का उपयोग नहीं किया जाएगा।

टूर्नामेंट की विजेता टीम को 2 लाख, उप विजेता को डेढ़ लाख और सेमीफाइनल में पराजित होने वाली टीमों को 75 हजार रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को 3000 रुपए और डीडीसीए की टी शर्ट दी जाएगी। फाइनल में मैन ऑफ द मैच को 7500 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर में से प्रत्येक को 15 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

टूर्नामेंट के मैच फिरोजशाह कोटला मैदान, सेंट स्टीफन्स ग्राउंड, डीडीए रोहिणी कॉम्प्लेक्स, आरएसकेपी, गुरु गोविंद सिंह कॉलेज, सिरी फोर्ट और भारती नगर मैदान पर खेले जाएंगे। (भाषा)