शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. टेस्ट क्रिकेट में सचिन नए शिखर पर
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 8 नवंबर 2011 (18:13 IST)

टेस्ट क्रिकेट में सचिन नए शिखर पर

कोटला के किंग और 15 हजारी बने सचिन

Sachin Tendulkar, 15 Thousand Test Runs, | टेस्ट क्रिकेट में सचिन नए शिखर पर
WD
रिकॉर्डों के बेताज बादशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के 'शतकों के महाशतक' का इंतजार भले ही लंबा खिंच रहा हो लेकिन उन्होंने मंगलवार को यहां अपने रिकॉर्डों के ताज में एक साथ दो बेहतरीन नगीने जड़कर इसे और भी समृद्ध कर लिया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सचिन ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने और टेस्ट क्रिकेट में 15000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होने का गौरव हासिल कर लिया।

इस पारी में 22वां रन लेते ही सचिन ने कोटला में 672 रन पूरे कर लिए और यहां सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर (671) को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद पारी का 28वां रन लेने के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होने की उपलब्धि भी हासिल कर ली।

सचिन तेज गेंदबाज रवि रामपाल के पारी के 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर कोटला के किंग बने और वह 39वें ओवर में लेग स्पिनर देवेन्द्र बिशु की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर 15 हजार के शिखर पर पहुंच गए।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन के मामले में कोई बल्लेबाज सचिन के आस पास नहीं है। भारत के ही राहुल द्रविड़़ 12800 से अधिक रन बनाकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं और सचिन की इस ऐतिहासिक कामयाबी के समय क्रीज पर खड़े होकर इसके गवाह भी रहे। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 12487 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सचिन ने अब तक टेस्ट मैचों में 51 और अपने वनडे करियर में 48 शतक लगाए हैं। उन्होंने विश्वकप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वर्ष 11 मार्च को नागपुर में 111 रन की शानदार पारी खेलकर अपने करियर का 99वें शतक लगाया था लेकिन इसके बाद से अब तक दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमी उनके 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे हैं।

कोटला में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक वेंगसरकर के नाम है जिन्होंने यहां आठ मैचों में 12 पारियों से 671 रन बनाए हैं। लिटिल मास्टर गावस्कर ने नौ मैचों में 14 पारियों से 668 रन बनाए हैं, जबकि सचिन अपने नौ मैचों की 17 पारियों में इन आंकड़ों को पारकर सबसे आगे निकल गए हैं। (वार्ता)